अगर आप भगवान नहीं है और एक इंसान है तो बिल्कुल मुनकिन है की आपसे गलती हो पर कुछ लोग ये सोच कर ही दुखी हो जाते है की मुझ से गलती हो गई इसके बजाए आपको ये काम करना चाहिए ----
1 . छोटी सी गलती को सिर पर मत छड़ाइए .
2 . आप कोशिश कर सकते है की दोबारा न हो .
3. तनाव न हो इसलिए दोस्तों के साथ बाते शेयर करे ।
4. सोचे की क्या इस से किसी को कोई फर्क पड़ेगा भी या नहीं .
5. दिमाग पर जोर मत डालिए की लोग क्या सोचएगे ।
6. अगर किसी के डाटने का दर है तो जब डाटे तो उन्हे साफ साफ कह दे की मैंने जानबूझ कर नहीं किया और आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी |
7. गलती को सुधारने की कोशिश करे ।
8. कोशश करे की ये गलती दोबारा न हो इसलिए कुछ इंतेजाम करे जैसे कोई नोटबुक जिसमे दिनभर की गलतिया लिखी हो
9. क्या सच मे आपने कुछ गलत किया है भी या नही ।
10. आप इक अच्छे इंसान है ।
खुद का आत्म विश्वास कैसे बढ़ाए ? ( How to increase self Confidence )
कोई भी भी काम आप कर रहे हो वो सबसे अच्छी तरह तभी होगा जब आप मे काम करने का आत्म विश्वास होगा । तो जरूरी है की आप खुद मे आत्मविश्वास पेदा करे । मैंने नीचे खुच self confidence बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स और सलाह दी गई है मुझे पूरा विश्वास है की आपको पसंद आएगा
1. अपनी कामयाबी को याद रखे दुखी होने से पहले ।
2. कभी अगर कोई बुरी बाते कहे तो कोशश करे की बात को मजाक मे ले या फिर हंस कर टाल दे ।
3. जब आपने कुछ जान बुझ कर किया ही नहीं तो दुखी किस लिए होना
4 अपने कपड़े हमेशा साफ पहने फरक नहीं पड़ता की वो नए हो या पुराने बस साफ होने चाहिए ।
5. कोशिश करे की आप जिनके साथ रहते अहै वो लोग आपकी कामयाबी से जलते ना हो ।
6. हमेशा उनके साथ रहे जो सकरात्मक विचार रखते हो
7. कोई भी जवाब देने से पहले 2 sec के लिए सोचे की क्या आप कुछ गलत तो नहीं बोल रहे है ।
8. अगर आप कही जा रहे हो तो उसक पूरा प्लान बनाए की क्यू जा रहे है क्या करना है कब करना है कैसे करना है और बैकअप प्लान बनाए
9. क्या आप कही किसी के बारे मे कुछ गलत तो नहीं बोल रहे है ईस बात का ध्यान रखे ।
10 कुछ भी गलत बोलने से पहले सोच ले की इसका क्या इम्पैक्ट प्रभाव पड़ेगा दूसरे लोग पर ।