सही निर्णय कैसे ले , दुनिया के सबसे बड़े सेलर से राय
छोटे छोटे निर्णय से बनती है हमारी जिंदगी
डेरें हार्डी एक महान लेखक है जिन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम है “थे कॉमपुण्ड ऑफ इफेक्ट “
जो की सेफ डिसिप्लिन का एक जीता जागता सबूत कहो या जो भी आप समझो
पर मैं आपको इन सब बातों पर क्यू विचार करने दु आपको तो सिर्फ main टॉपिक पर पढ़ना और सोचना पसंद है
पर यही तो बात है की सभी को choti छोटी बाते सुनना पसंद ही नहीं जबकि छोटी छोटी बातों से ही तो जिंदगी बनती है |
निर्णय कैसे ले
एक सत्य बात है की आप किसी चीज की 66 से ज्यादा बार करते है तो वो आपकी आदत बन जाती है और वो बहुत काम आती है एक सफल आदमी या महिला बनने मैं पर वही आदत गलत हो तो वो आपको एक नाकामयाब इंसान बनें में भी एक कारण बन सकती है पर ये जरूरी नहीं है की ऐसा ह
पर आपको ध्यान रखना चाहिए की आप किसी गंदी आदत या काम को 66 से काम या ज्यादा बार ना कर पाए |
आपको कुछ अलग करने की जरूरत है
अगर आप 2023 में मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहे है तो भई आज कल मेरी उम्र के लोग ज्यादातर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर विडिओ बनाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते है पर मैं हमेशा से कुछ अलग करने के कोशिश कर रहा हु |
मैंने देखा की जितना लोग यूट्यूब से ऐड्वर्टाइज़िंग से कमाते है उतना तो या उससे डबल पैसे तो ब्लॉगिंग से कमाए जा सकते है पर शर्त ये हो की आपका ब्लॉग किस प्रॉबलम को सॉल्व करने वाला हो जैसा की मेरा है
पर ये बात अलग है की पैसे किसी से भी कमाए जा सकते है पर कमाने का तरीका पता होना चाहिए
और में ये भी कहना चाहता हु
जहा पर भीड़ होती है वही पैसा भी होता है
और जिसके पास है जनता उसी की है दुनिया सुनता
- टेलेंट ही काफी नहीं है सफलता के लिए –
जी हाँ टेलेंट ही काफी नहीं है सफलता के लिए इसके लिए आपको all राउंडर होना बहुत जरूरि है अगर आप पढ़ने लिखने में बहुत होशियार है पर आप बोलने में बहुत कमजोर है दो लोगों के सामने बोलने में शर्म आती है तो वो पढ़ाई किसी काम की नहीं है | आज कल तो लोग पब्लिक speaking का कोर्स भी कर रहे है की सब के सामने कैसे बोले | पर ये सब तो किसी course से नहीं सिख सकते है ये आपको पता है फिर भी कोर्स किए जा रहे हो इसके लिए तो आपको अभ्यास करने और एक बार बोल कर दिखाना होगा तभी तो आप बोल पायेगे
- दिखावट बहुत जरूरी है |
अब बोलोगों की ये क्या कह रहे हो पर आप ही सोचिए की आप दिखने में थोड़े बेकार या मान लो की आपने थोड़े पुराने गंदे कपड़े पहने है तो भला लोग आप को क्यू पसंद करेंगे वो तो ये ही सोचेंगे की आप खूद की अच्छी से साफ सफाई भी नहीं रख पा रहे है
इसलिए भई दिखावट बहुत जरूरी है |