First impression कैसे जमाए?
हर कोई चाहता है की सभी लोग उन पर ध्यान दे और उनके बारे मे बाते करे इसलिए वो इंप्रेससन जमाने की कोशिश करते है पर कुछ ठीक से जमा नहीं पाते या गड़बड़ कर देते है चलिए इ लोगों को खुद पर फोकस कैसे लाए |
चलिए blog का उधाघटन करते है फिलकुल ध्यान से पढे दोस्तों –
किसी से बात करते समय 20 बातों का रखे ध्यान
1. जितना जरूरी हो उतना ही बोले |
2. टाइम का ध्यान रखे
3. हल्की मुस्कुराहट रखे चेहरे पर
4. आख मे अपनी आख दल कर बात रखे और बोले
5. आप कह कर बोले
6. थोड़ा थोड़ा बोले
7. लड़कियों से घूर घूर कर बात न करे
8. पहले अपना नाम बोले aur और पूछे
9. परफेक्ट कारण के साथ जवाब दे
10. झगड़ा ना होने दे अपने बीच
11. थोड़ी सी नजर इधर उधर भी लगाए
12. आप कोण है ये ध्यान मे रखे
13. कुछ वादा करने से पहले सोच ले की आप कर पाएंगे के नहीं
14. जहा इज्जत ना मिले वहा नहीं रुके
15. दोस्तों के बारे मे भी बात करे
16. उन से उनके बारे मे पूछे उन्हे अच्छा लगेगा
17. उनकी किसी आदत के बारे मे तारीफ करे
18. उनके परिवार के बारे मे पूछे अगर बात खत्म होने वाली हो तो
19. अपने कोई काम के बारे मई उनसे राय ले
20. Thank यू और सॉरी भी बोले किसी बात पर अगर जरूरी हो तो
21. थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए
हा भाई अगर पहली बार कुछ कही जा रहे हो और मामला जमाना है तो थोड़ी जानकारी तो होनी चाहिए की कब क्यू कैसे कहा कितने बहजे , किसने वग्रह , तभी तो अगर कोई पूछेगा तो वो आपसे उम्मीद कर पाएगा आगे आपके पास जवाब होगा , और अगर पहिली बार मे जवाब नहीं मिल तो गई भेस पानी । तो ईस बात का ध्यान रखेओ
22. पहले सोचिए फिर बोलिए
भाई मई तो थोड़ा पागल हु इसलिए कुछ भी बिना सोचे समझे बोल देता हु और फस जाता हु और कबाड़ा हो जाता है पर आप मेरी तरह न बने और पहले सोचे सुने और फिर बोले । सही बोला ना बोला तो मुझे एक ईमेल करना aayushparmar0032@gmail.com पर
23. बिल्कुल नॉर्मल रहो भाई (बहन )
एक बार मेरा दोस्त और मई पार्टी मे गए एसभी आमिर लोग थे हम आमिर तो नहीं थे पर कपड़े बहुत महंगे पहने थे ईस वजह से हम बहुत ही कमाल के लग रहे थे तो थोड़ा ऊपर उड़ रहे थे तो एक ने जमीन पर पटका और वो थे हमेरे स्कूल के टीचर और शहर के बहुत आमिर आदमी उन्होंने जमीन पर तो पटका ही और जो इज्जत नहीं तो वो भी चली गई क्युकी हम नॉर्मल नहीं आमिर दिखने और जो नहीं है वो बनाने के कोशिश कर रहे थे | तो दोस्तों नॉर्मल रहे जैसे है वियसे ही अच्छे है
24. कैसे कपड़े पहने आप
मई तो ऐसा हु वैसा हु तो इसलिए मई ऐसे पहनु ऐसा नहीं होता आप कैसे भी पहनो कपड़े बस साफ होने चाहिए
25.
पहले आप
ऐसा होता है की जो पहले जाता है पहले पाता हो अगर आप किसी सी मिलने जाते है तो पहले हाथ आप मिलाए इससे की क्या होगा की आप लीडर महुसूस करेंगे