10 सबसे जबरदस्त मार्केटिंग टिप्स इन हिन्दी इन 2023 #खेरवाड़ा

by Author Aayush Parmartoday

kherwara blog

ऑफलाइन मार्केटिंग सुन कर ही कुछ अजीब सा लगता है पर ये तो सालों से चली या रही है पर मुमकिन है की आप इस फील्ड मे नए हो तो हो सकता है की आपको अजीब लगे पर

पर आप यहा आए है तो कुछ काम से ही आए होंगे तो चलिए मैं टोपिक पर आते है |

ऑफलाइन मार्केटिंग क्या है ?

ऑफलाइन मार्केटिंग का मतलब है की किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट का ऐड्वर्टाइज़िंग डिजिटल रूप मे ना कर के पर्मपरिक ऑफलाइन तरीकों से कारण ही ऑफलाइन मार्केटिंग है |आजकल हर बड़ी कंपनी ऑफलाइन मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रहा है क्युकी ये बहुत लंबे समय तक कारगर है और अनलाइन से तो बेहतर है |

ऑफलाइन मार्केटिंग का इतिहास क्या है ?

offline marketing का इस्तेमाल बहुत पुराने जमाने से होता या रहा है पहले राजा महराजे इसका इस्तेमाल करते थे और कुछ दुकान दर अपनी दुकान के लिए करते थे पर आज इसका इस्तेमाल बहुत बड़े पेमाने पर कीया जा रहा है |

ऑफलाइन मार्केटिंग क्यू जरूरि है आज की दुनिया मे 2023

ये बात आप जान लीजिए की अनलाइन मार्केटिंग ज्यादा तभी काम करेगी जब आपका प्रोडक्ट कोई अनलाइन हो पर एक सही मार्केटिंग वही होती है जो अनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो | जितनी भी लोकल कंपनियां है वो ऑफलाइन मार्केटिंग पर बहुत ध्यान देती है क्युकी वो नहीं चाहती की कोई दूसरी बाहर की कंपनी उनके अपने छेत्र मे कदम रखे |
ऑफलाइन का एक फायदा होता है की ये लंबे समय तक कारगर होता है

best Offline marketing tips in hindi

1. Visiting Card . विजिटिंग कार्ड

2. टेम्पलेट ,पोस्टर , फ्लायर्स | template poster and flyers |

3. Cross - promotion | आप उनका प्रोडक्ट प्रमोट करे वो आपका करे

4. waitng point | पोस्टर वहा चिपकाए जहा पर लोग बस का या किसी और का इंतेजार कर रहे हो

5. free product sale आप कोई ऐसी चीज फ्री मे दे जिसे लोग इस्तेमाल करते है जैसे मास्क
मास्क पर आपका लोगों होगा


6. speaker का इस्तेमाल करे और हफ्ते मे एक बार पूरे शहर मे घूमए |

7. किसी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता ईवेंट मे भाषण दे और बीच मे अपने प्रोडक्ट की जाकारी भी दे|

8. polytheen | आप पॉलीथिन पर अपने कंपनी का नाम प्रिन्ट करे और उसी मे सामान बेचे

9. किसी टैक्सी टेम्पो और ट्रक पर अपने कॉम्पनी का लोगों ऑफर करे या कोई चीज उन्हे फ्री मे दे दे जिस पर आपका नाम और पता हो
इससे उनका वहाँ जहा पर भी जाएगा आपका फ्री मे ऐड्वर्टाइज़िंग होता रहेगा और आपके बहुत सारे पैसे भी बचेगणगे
10. स्टिकर | स्टिकर्स बहुत ही मस्त कमाल का idea है जिसे लगभग हर कंपनी इस्तेमाल करती है |


फाइनल लाइंस


ये जान लीजिए की आज का जमाना अनलाइन का है पर अनलाइन का है पर ऑफलाइन मार्केटिंग उतनी है जरूरी है जितनी की अनलाइन है | पर आपका पहला लक्ष्य मार्केटिंग सिर्फ नहीं है बल्कि आपके प्रोडक्ट को लोगों तक जानकारी पहुचाना है

My Last Blog